Uncategorized
Radhika Merchant Bridal Shower: शादी से पहले राधिका मर्चेंट का ब्राइडल शावर, बला की खूबसूरत लगी अंबानी परिवार की लाडली बहू

Radhika Merchant Bridal Shower: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट संग पार्टी एन्जॉय करती दिखीं। वहीं इस पार्टी में जाह्नवी ने राधिका के लिए ब्राइडल शॉवर पार्टी होस्ट की है। वहीं जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की हैं।
वहीं इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि राधिका मर्चेंट व्हाइट साटिन के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों में स्टाइलिश हेयर बैंड भी लगाया हुआ है। इसके साथ ही लाइट मेकअप और ओपन हेयर से राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को पूरा किया है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है। राधिका की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस का दिल जीत रही है।
Radhika Merchant Bridal Shower: राधिका मर्चेंट के साथ जाह्नवी कपूर भी पिंक साटिन के को-ऑर्ड सेट में नजर आई। राधिका और जाह्नवी के साथ उनकी कई फ्रेंड्स भी नजर आ रही हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए गुजरात के जामनगर में ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे, जिसका जश्न 3 दिन तक चला था। इस जश्न में देश-विदेश के कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थी। वहीं अब अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में बॉलीवुड-हॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं। अब फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है।