डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में विद्यालय का वार्षिकोत्सव हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी संस्थान छग जोन ए के उप क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॅा. बी.पी.साहू, कार्यवाहक प्राचार्य डीएवी नंदिनी माइंस, सेक्टर-2 की पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह, सेक्टर-5 के पार्षद शिवप्रसाद तथा विद्यालय एलएमसी के सदस्य इकबाल अहमद मौजूद थे। विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीवान ने अतिथियों का स्वागत किया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उपलब्धियाँं हासिल करने वाले छात्र चिराग नेताम, तृप्ति पाण्डेय, लक्ष्मी साहू, कुनाल रामटेके, ईशान दारोकर ने मशाल लेकर खेल प्रांगण का चक्कर लगाया। मुख्य अतिथि ने खेलकूद को शिक्षा का अनिवार्य अंग बताते हुए कहा कि, खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, खेल हमें बाधाओं का सामना कर उन पर विजय प्राप्त करके आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं और यह गुण हमें भावी जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होने में अत्यंत सहायक सिद्ध होता है। मुख्य अतिथि द्वारा खेलों के प्रारंभ के औपचारिक घोषणा के बाद ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ। खेलों में सभी सदनों के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।