धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव व शहरी इलाकों में चिल्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों और बिचैलियों को चिन्हांकित करने निर्देश

धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव व शहरी इलाकों में चिल्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों और बिचैलियों को चिन्हांकित करने निर्देश
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समितियों में धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव एवं शहरी इलाकों में चिल्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों और बिचैलियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये है। उन्होने चिन्हांकित कोचियों और बिचैलियों की जानकारी समीपस्थ समिति और खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने बताया कि जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि के दौरान सीमावर्ती राज्यों से अवांछित व्यक्तियों द्वारा धान लाकर धान खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने का प्रयास किया जा सकता है। इसे देखते हुए कलेक्टर डाॅ. भुरे ने राजस्व, खाद्य, मण्डी, सहकारिता, वन, परिवहन अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100