छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया वृक्षारोपण

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया वृक्षारोपण

देव यादव की रिपोर्ट
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने सहयोग यूथ अवेयर संस्था द्वारा आयोजीत वृक्षारोपण

 

 

कार्यक्रम में हिस्सा लिया विधायक आशीष छाबड़ा ने कईहा तालाब वाचनालय के समीप वृक्षारोपण किया विधायक आशीष छाबड़ा ने इस दौरान सिविल लाईन कलेक्टर बगले के समीप चल रहे वाल पेंटिग कार्यो का निरिक्षण किया ज्ञात हो कि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा की पहल पर इन दिनों बेमेतरा नगर सौदयरिकरण का कार्य चल रहा है,जिसकी मुक्तकण्ड से नागरिकों द्वारा सहायता की जा रही है,नगर के मुख्यमार्ग धीरे धीरे सौंदर्य की चादर ओढ़ते जा रहे बेमेतरा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है,जब किसी जन प्रतिनिधि में शहर को सजाने का बीड़ा उठाया हो इस दौरान मंगत साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, श्रीमतीं शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,मनोज शर्मा सभापति नगर पालिका बेमेतरा, होरीसिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा,घनस्याम ताम्रकार पार्षद बेमेतरा,नीतू कोठारी पार्षद,सुभाष चौबे,जेडी धीवर,रमन काबरा,आलोक तिवारी राज वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button