Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : दंतेवाड़ा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, इधर जगदलपुर में राहुल गांधी का हल्ला बोल, किसे जीत का आशीर्वाद देंगे बस्तर के आदिवासी?

जगदलपुर/दंतेवाड़ा। SarkarOnIBC24 बस्तर लोकसभा में 19 अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत वोटिंग है। उससे पहले यहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनावी वादे और सियासी आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी है। इस बीच शनिवार भी यहां काफी गहमागहमी रही। एक तरफ कांग्रेस के लिए राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तरफ बीजेपी के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हुंकार भरी। दोनों ने अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनावी कैंपेन किया और विरोधी पर जमकर तीर छोड़े। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और मोदी संविधान को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे। वहीं रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को जंग लगा हुआ लोहा बताया।

Read More : Jagdalpur Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला, देखें IBC24 के खास कार्यक्रम इलेक्शन प्रीमियर लीग 

SarkarOnIBC24 जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी को न सिर्फ आदिवासी और जंगल के मुद्दे पर घेरा बल्कि संविधान को खत्म करने का भी आरोप लगाया। राहुल ने ये भी कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो एक झटके में गरीबी खत्म होगी। दंतेवाड़ा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला जगदलपुर में राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए ताकत झोंकी तो दंतेवाड़ा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप में पक्ष में चुनाव प्रचार किया। बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया। साथ ही तंज कसा कि जल्द ही कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसा कि जहां-जहां राहुल गांधी के पांव पड़ते हैं कांग्रेस का बंटाधार तय है

Read More : IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल छोड़कर अपने देश लौटे ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, जानें क्या है वजह 

19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग है..बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए अहम है। यहां आदिवासी और महिला वोटर्स का झुकाव जिसकी तरफ उसकी जीत के चांसेस उतने ज्यादा। ऐसे में सबको इंतजार रहेगा कि कवासी लखमा बनाम महेश कश्यप की लड़ाई में बस्तर के आदिवासी किसे जीत का आशीर्वाद देते हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button