म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, इस मशहूर सिंगर का 30 साल की उम्र में निधन, बाथरूम के अंदर इस हाल में मिला शव

नई दिल्ली। Singer Park Bo Ram dies कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वहां की मशहूर के-पॉप सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) का निधन हो गया है। उन्होंने महज 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पार्क बो-रैम की मौत की पुष्टि उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने की है। वहीं, इस मामले की जांच अब पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
Read More : Top Pension Scheme: मौज से कटेगा बुढ़ापा, बस इन पांच स्कीम में करना होगा निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Singer Park Bo Ram dies एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम यह दुखद समाचार शेयर कर रहे हैं कि पार्क बो राम का 11 अप्रैल को देर रात अचानक निधन हो गया है। इसके आगे लिखा गया कि XANADU एंटरटेनमेंट के सभी कलाकार और अधिकारी पार्क बो राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। फैंस यह खबर सुनने के बाद अपनी पसंदीदा सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बाथरूम में मिली थीं बेहोश
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ नामयांगजू पुलिस स्टेशन ने खुलासा किया कि पार्क बो-रैम कल रात अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रही थीं। रात करीब 9:55 बजे वह बाथरूम गई, लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी। तब उनके दोस्त उन्हें देखने के लिए बाथरूम में गए, जहां उन्होंने सिंगर को सिंक के ऊपर बेहोश पाया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp