Uncategorized

Raj Thackeray Support NDA : आखिर राज ठाकरे ने क्यों दिया NDA को समर्थन? खुद ने बताया ये बड़ा सच, PM मोदी को लेकर कह डाली बड़ी बात

Raj Thackeray Support NDA : मुंबई। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की। राज ठाकरे के रुख की उद्धव ठाकरे, संजय राउत और प्रकाश अंबेडकर सहित विरोधियों ने भारी आलोचना की। इन नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी की आलोचना करने वालों ने ही अपना रुख बदल लिया है। अब खुद राज ठाकरे ने विरोधियों को जवाब दिया है।

read more : Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेगा ये दिग्गज, कांग्रेस कभी भी कर सकती है ऐलान 

राज ठाकरे ने कहा, गुड़ी पड़वा के दिन हमने घोषणा की थी कि इस बार हम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे। कई लोगों ने मेरे फैसले पर सवाल उठाए। मैंने पहले 5 सालों में मोदी सरकार का विरोध किया था क्योंकि उस समय स्थिति अलग थी, लेकिन जैसे ही मोदी सरकार ने नई योजनाओं पर काम करना शुरू किया, मेरे विचार बदल गए।”

 

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगे कहा, धारा 370 हो, राम मंदिर हो या एनआरसी… कई दशकों से राम मंदिर का काम रुका हुआ था। उस काम को कोई पूरा नहीं कर सका लेकिन मोदी सरकार ने कर दिखाया। अगर पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता। नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए। मोदी सरकार ने भारत की प्रगति के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।”

Raj Thackeray Support NDA

राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए जो भी योजनाएं महत्वपूर्ण होंगी हम उन्हें मोदी सरकार के सामने पेश करेंगे। पीएम मोदी ने कभी भी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया है। वह गुजरात से हैं और उन्हें गुजरात से प्यार है, लेकिन वह सभी राज्यों के लिए सही निर्णय लेते हैं। ठाकरे ने कहा कि आज की बैठक में, मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां भी संभव हो महायुति उम्मीदवारों का समर्थन करें।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button