Uncategorized

कोलकाता के दमदम इलाके में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर नष्ट

कोलकाता: कोलकाता में दमदम इलाके के मेला बगान में शनिवार सुबह भयंकर आग लग जाने से कई झुग्गियां जलकर नष्ट हो गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से बनी इन झुग्गियों से धुंआ और लपटें उठती नजर आयीं तथा आग बुझाने के लिए कम से कम आठ दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

 

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अग्निशमन वाहनों को तंग गलियों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं, परंतु वे आग बुझाने के वैकल्पिक तरीकों का इस्तेमाल करने का यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता नहीं चल पाया है। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि अग्निशमन गाड़ियों को जिन स्थानों पर पहुंचने में दिक्कत होगी, वहां रोबोट को तैनात किया जाएगा। दमदम लोकसभा क्षेत्र के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुजान चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button