आई.एम.ए दुर्ग विष्व स्वास्थ्य दिवस 2024 का भव्य आयोजन
आई.एम.ए दुर्ग विष्व स्वास्थ्य दिवस 2024 का भव्य आयोजन

इंडियन मेडिकल एसोसिएषन दुर्ग षाखा के द्वारा 76 वां विष्व स्वास्थ्य दिवस 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्श 2024 की थीम ‘‘ मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है। इसे मानव के स्वयं के स्वास्थ्य को अच्छा रखने का अधिकार एवं जागरूकता को बढ़ावा दिया गया है, जिससे समाज के हर व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, षिक्षा और संचार का ज्ञान हो, और वह उसके महत्व को समझे क्योंकि मनुश्य का अच्छा स्वास्थ्य ही उसका सबसे बड़ा धन होता है।
आई एम ए दुर्ग षाखा के अध्यक्ष डॉ राजू भैसारे ने एक विज्ञप्ति में बताया, कि हम समय-समय पर समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के महत्व की जानकारी देने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता कार्यषालाओं का आयोजन करते रहते है। आज इसके तहत एक सेमीनार का आयोजन आई.एम.ए, ए एम एस द्वारा किया गया । डॉ राजेष सिन्हा, लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डॉ .अभिषेक गैस्ट्रोएटरोलॉजिस्ट ने हाइट्स हर्निया एवं जीईआरडी पर अपना उद्धोधन दिया । डॉ सामर्थ षर्मा कंसस्टेंट षंकरा मेडिकल कॉलेज ने विष्व स्वास्थ्य सं्रगठन के भविश्य के कार्यक्रम की रूपरेखा बताये। कार्यक्रम में करीब 100 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम को डॉ षरद पाटणकर , डॉ ए हमदानी आदि ने संबोधित किया । डॉ संगीता सिन्हा ने स्वागत उद्धोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का सुचारू रूप् से संचालन किया । सभी चिकित्सकों ने कहा कि हम समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं विष्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रमों को प्रत्येक व्यक्ति तक तक पहुंचाने का संकल्प लेते है।