देश दुनिया

अगले 12 घंटे में इन 10 राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में कुछ दिनों तक बारिश का साया रहने की सम्भावना है। इस दौरान देश के अधिकांश हिस्से में लू का प्रकोप जारी है। इसके साथ ही देश के कुछ राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की सम्भावना भी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में अभी बारिश की सम्भावना है

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, अल नीनो के कारण बारिश प्रभावित है, लेकिन जून के पहले हफ्ते से यह तेजी से ला नीना में बदल जाएगी। इससे बेहतर मॉनसून की संभावना बढ़ जाएगी। इस बदलाव के कारण मौसम में बारिश की शुरुआत में देरी हो सकती है। हालांकि, कई इलाकों में कम या हल्की बारिश जारी रहेगी।

इन राज्यों में बारिश की सम्भावना:

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के 20 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अच्छी बारिश की संभावना है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दादरा और नगर हवेली और शामिल हैं।मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सामान्य बारिश होगी, जबकि असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में कम बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button