छत्तीसगढ़

यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स व रासेयो स्वयंसेवकों ने अरंडी व पुरी में चलाया जागरूकता अभियान!

कांकेर विनोद कुमार साहू 

यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स व रासेयो स्वयंसेवकों ने अरंडी व पुरी में चलाया जागरूकता अभियान!सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

पी जी कालेज कांकेर के रेडक्रॉस इकाई के वालेंटियर्स लीना कोसमा व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ललित गोयल ने यूथ रेडक्रॉस व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में यूथ रेडक्रॉस काउंसलर व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज राव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कांकेर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम अरंडी व चारामा विकासखण्ड के अंतर्गत पुरी में गाँव के लोगों को कोविड-19 से अवगत कराते हुए इसकी गंभीरता से लोगों को अवगत कराया गया | कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सामान्य जानकारी दिया गया जैसे –नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोए, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, छिकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें | लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | साथ ही घर घर जाकर महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को छ: चरण में 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | अफवाहों से दूर रहने व घर में रहने की अपील की गई | साथ ही वालिंटियर्स द्वारा लोगों को मास्क की उपयोगिता बताई गई | गाँव के लोगों को बताया गया कि मास्क न होने पर किसी दुसरे व्यक्ति का मास्क का उपयोग न करें | जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग करें, मास्क न होने पर रुमाल या गमछा का उपयोग करें | ग्राम अरंडी में पंच मालती भुआर्य के द्वारा 60 मास्क अपने हाथों से बनाकर वालिंटियर्स के सहयोग से ग्राम वासियों को वितरित किया गया, और 200 मास्क रेडक्रॉस टीम को डिया ताकि जरुरतमंद लोगों तक मास्क पहुचाया जा सके | इस

 

अभियान में अरंडी सरपंच मिन्त्रा बाई सलाम, मितानिन अहिल्या कावडे, कलाबती नेताम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती नेताम का सहयोग रहा | इसके बाद ग्राम पुरी बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया | बाजार में पंच के सहयोग से प्रत्येक दूकान के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया को दूकान दारो को समझाया गया की जो भी सामान खरीदने दूकान पर आते है उनको इन्हीं घेरे में खड़ा करना है | साथ ही वालिंटियर्स द्वारा 100 मास्क लोगों को दिए गए | इस कार्य में पुरी के सरपंच राधा ठाकुर

., सहायिका स्वाति साहू मितानिन नंदनी मरकाम, अशोक बाई मंडावी तथा रेवती भुआर्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती साहू व मंत्री ठाकुर, टी आई मोर्भावर देशमुख, एस आई गुपेंद्र पटेल आरक्षक सागर नायकव सरोज मंडावी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किये |

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button