Uncategorized

Raipur Lok Sabha Election 2024: रायपुर लोकसभा की जनता से बृजमोहन अग्रवाल ने मांगा सुझाव, जारी किया मोबाइल नंबर…

Brijmohan Agrawal released mobile number : रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। इसी बीच भाजपा चुनाव की तैयारियों में जोरों से जुटी हुई है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज एक मोबाइल नंबर जारी कर क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। रायपुर के मौजूदा सांसद सुनील सोनी और अन्य दूसरे भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने ये नंबर 92387272900 लांच किया और कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास कैसा हो? इस पर क्षेत्र की जनता फोन कर अपना सुझाव दे सकती है।

Read more: Mahamaya Mandir: अनसुलझे रहस्यों से भरा है यहां का चमत्कारी महामाया मंदिर, नवरात्र में देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शन आते हैं भक्त… 

अगर क्षेत्र में कोई समस्या है तो वो भी बता सकती है। दोबारा मोदी सरकार बनने पर उन सुझावों और समस्याओं पर काम किया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि 15 तारीख को वो अपना नामांकन दर्ज करेंगे। इस दिन रायपुर एकात्म परिसर से सीएम विष्णुदेव साय के साथ रैली निकाल कर रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता कवासी लखमा के दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पहले चरणदास महंत का बयान और अब कवासी लखमा का बयान, ये बताता है कि कांग्रेसी मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

ऐसे बयान से कांग्रेस की नैया और डूबेगी ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता आसमान की ओर थूकेंगे तो थूक उन पर ही गिरेगा। काग्रेस के घोषणापत्र पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि पूरा का पूरा वादा ही राष्ट्र और जनता के खिलाफ हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाद अब पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आए हैं।

Read more: ‘शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप बेहद जरूरी’, जानें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ने युवाओं को क्यों दी ऐसी सलाह? 

Brijmohan Agrawal released mobile number : वहीं नेता प्रतिपक्ष के चरणदास महंत के बाद अब कवासी लखमा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आ गए हैं। कवासी लखमा के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल पलटवार करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। शीर्ष नेतृत्व का नियंत्रण खत्म हो गया है। ऐसे बयान से उनकी नैया डूबना तय है। आसमान की ओर थूकेंगे तो आम ही गिरेगा। लखमा ने कहा था, लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button