Kumhari Bus Accident News: 50 फीट गहरी खाई में गिरी निजी कंपनी की बस, 11 लोगों की मौत, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर

रायपुर: Kumhari Bus Accident News राजधानी रायपुर से लगे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास देर शाम मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 11 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है। वहीं कई लोगों की घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kumhari Bus Accident News मिली जानकारी के अनुसार, महामाया मंदिर के पास केडिया डिस्टलरी से कर्मचारियों को भरकर एक बस निकली थी। इसी दौरान कुम्हारी के पास 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सीएम साय ने जताया दुख
घटना को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस और रेक्स्यू की टीम ने सभी दबे लोगों को बाहर निकाले की कोशिश कर रही है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। टॉर्च और मोबाइल के फ्लैश लाइट से रेस्क्यू का काम चल रहा है। कुम्हारी, छावनी, भिलाई 3 और CSP सहित रायपुर से भी पुलिस फोर्स पहुंच रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।