Uncategorized
Raipur News: कुम्हारी की खदान में नीचे खाई में गिरी मजदूरों से भरी बस, कई लोग दबे, मची अफरातफरी
रायपुर: Raipur News रायपुर से लगे कुम्हारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक चलती बस पलट गई है। कुम्हारी की खदान में पलट गई है। बताया जा रहा है कि नीचे खाई में गिरने से कई लोग दब गए हैं।
जानकारी के अनुसार मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। जहां एक बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान पलट गई। नीचे खाई में गिरने से कई लोग दब गए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।