Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: Modi-Rahul.. राग चुनावी… महाकौशल में कौन हावी? जानें किसका पलड़ा होगा भारी?

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्य प्रदेश में महाकौशल इकलौता ऐसा संभाग है जहां, चुनावी आंकड़ों के मामले में कांग्रेस, बीजेपी पर भारी दिखती है। महाकौशल की 4 लोकसभा सीट जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट आती हैं और इन लोकसभा के अंदर आने वाली कुल 31 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के पास 17 सीटे हैं जबकि बीजेपी के पास 13.. यानी महाकौशल में लड़ाई कांटे की है और यही वजह है कि महाकौशल में दिग्गजों का दौरा जारी है।

Read more: बुध और शुक्र की युति से बन रहा ये खास योग, इन राशि के जातकों का खुल जाएगा भाग्य, बढ़ेगा बैंक बैलेंस… 

कल पीएम मोदी जबलपुर पहुंचे तो आज राहुल गांधी ने सिवनी और शहडोल में हुंकार भरी। 9 अप्रैल को फिर पीएम मोदी बालाघाट आने वाले हैं तो दिग्गजों के दौरों के बाद सियासी पारा गरमा गया है। एमपी में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। दिग्गजों का दौरा शुरू हो चुका है और एमपी के रण में सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है। महाकौशल.. एक दिन पहले पीएम मोदी ने जबलपुर में घंटों रोड शो किया और बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया तो अगले ही दिन राहुल गांधी ने महाकौशल में 2 जनसभाएं की। राहुल ने सिवनी के धनौरा और शहडोल में हुंकार भरी। राहुल ने सीधी पेशाब कांड का मुद्दा फिर से उठाया और बीजेपी को आदिवासी विरोधी साबित करने की कोशिश की।

हालांकि सिवनी के धनौरा में राहुल गाँधी की आमसभा से पहले कांग्रेस ने वैसा ही सेल्फ गोल कर लिया। जिसके लिए वो जानी जाती है। कांग्रेस के आमसभा के मंच पर भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। तस्वीरें वायरल हुई तो आनन फानन में हटाया गया जिससे बीजेपी को चुटकी लेने का मौका भी मिल गया। ये तो बात मंच पर पोस्टर लगाने पर गरमाई सियासत की थी लेकिन जमीन पर मामला कहीं ज्यादा गंभीर है। विधानसभा चुनाव के लिहाज से अगर महाकौशल की बात करें तो महाकौशल में लोकसभा की 4 सीटें जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा आती हैं और अगर विधानसभा सीट के हिसाब से आकलन किया जाए तो इन 4 लोकसभा सीट में आ रहे 31 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ज्यादा मजबूत है।

Read more: CG Weather Update: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, छाए घने बादल, गरज-चमक के साथ हो रही तेज बारिश… 

Face To Face Madhya Pradesh: 31 में से 17 सीट पर कांग्रेस के पास तो 13 सीट पर ही भाजपा कब्जा है। 2023 में बीजेपी की आंधी में भी कांग्रेस ने महाकौशल में अपनी साख बचा ली। महाकौशल की 31 सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोटों का अंतर 1 लाख वोटों से भी कम रहा और यही वजह है कि इन चारों लोकसभा सीट पर दोनों ही पार्टी पूरा जोर लगा रही है।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button