Uncategorized

Edible Oil Price: दिनों-दिन सस्ते हो रहे खाने के तेल, यहां देखें आज का ताजा रेट

Edible Oil Price: नई दिल्ली। कम कीमत पर किसानों द्वारा बिकवाली से बचने और मंडियों में कम आवक की वजह से सोमवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोयाबीन तिलहन के थोक दाम में सुधार दिखा। वहीं, विदेशी बाजारों में गिरावट रहने के बीच सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल की थोक कीमतें गिरावट दर्शाती बंद हुईं। शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच स्थानीय तेल-तिलहन की थोक कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली।

Read more: Government Schemes for Women: इन सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं शुरू कर सकती हैं खुद का बिजनेस, जानें लाभ उठाने का तरीका 

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि अमावस्या की छुट्टी की वजह से कई जगहों पर बाजार के बंद रहने के कारण आज मंडियों में सरसों की आवक शनिवार के लगभग सवा नौ लाख बोरी से घटकर लगभग सवा सात लाख बोरी रह गई। एक ओर जहां आवक बढ़ने की अपेक्षा की जा रही थी वहीं आवक कम होती दिखी। किसानों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिकवाली नहीं करने और आवक घटने के कारण जहां सोयाबीन तिलहन के दाम लाभ के साथ बंद हुए, वहीं, विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहने से सोयाबीन तेल के दाम गिरावट दर्शाते बंद हुए।

Read more: Adaa Khan Hot Pic : टीवी की नागिन ने कुर्सी पर बैठकर दिए किलर पोज 

सूत्रों ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव का अनियमित दौर जारी रहने और घाटे के कारोबार के बीच तेल व्यापार के कारोबारियों की हालत खराब है। किसी में इतनी ताकत नहीं रह गई है कि वह दो-पांच टन का स्टॉक जमा रख सकें। अव्यवस्थित घट-बढ़ के बीच किसान तो फिर भी किसी मोटे अनाज जैसे लाभ देने वाली फसल का रुख कर लेंगे लेकिन तेल मिलें कहां जायेंगी जो घाटे के कारोबार में हैं। सूत्रों ने कहा कि बाजार, किसान और उपभोक्ताओं के असली हालात से सरकार को कौन अवगत करायेगा यह देखा जाना बाकी है।

Edible Oil Price: तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,410-5,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,105-6,380 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,240-2,505 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,745-1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,745 -1,860 रुपये प्रति टिन।

Read more: चैत्र नवरात्रि पर 30 साल बाद बनने जा रहा अद्भुत संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मालामाल होंगे ये जातक

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,750-4,770 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,550-4,590 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button