OP Rajbhar video viral: निकले थे चुनाव प्रचार करने..खेत में गेंहू काटने लगे ओपी राजभर, वीडियो हो गया वायरल
OP Rajbhar video viral मऊ। मऊ के घोसी लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान ओपी राजभर का खेत में गेहूं काटते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ओपी राजभर चुनाव प्रचार के दौरान जनपद में पहुंचे थे। इसी समय चुनाव प्रचार के दौरान वे एक खेत में गेहूं काटने लगे।
ओपी राजभर का यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसकी काम की तारीफ तो कुछ इसे एक चुनावी स्टंट बता रहे हैं। आपको बता दें कि खेत में गेहूं काटने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी बेबाक बातों से चर्चा में बने रहने वाले ओपी राजभर एक किसान की तरह कार्य करते नजर आए तो लोग देखकर दंग रहे गए।
ghosi lok sabha election 2024 बता दें कि ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हैं, उन्ही के पक्ष में ओपी राजभर इन दिनों प्रचार में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट— उमाकांत त्रिपाठी मऊ