राष्ट्रीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ ने किया महिला दिवस और होली मिलन का आयोजन
राष्ट्रीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ ने किया महिला दिवस और होली मिलन का आयोजन
भिलाई। राष्ट्रीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ दुर्ग भिलाई की तरफ से महिला दिवस और होली मिलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा अर्चना और वंदना के साथ में की गई । इस पूजा अर्चना में हमारे गेस्ट के रूप में आई हुई वरिष्ठ पत्रकार एवं क्रॉनिकल की ब्यूरो प्रमुख भावना पाण्डेय और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सरोजिनी राव जो की रायपुर से आई थी उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कर इस कार्यक्रम का शुरूआत किया गया ।
कार्यक्रम में जो गेस्ट आए हुए थे और कार्यकारिणी के लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यकारिणी में अध्यक्ष आशा त्रिपाठी उपाध्यक्ष नीलम तिवारी जी सचिन गीता पांडे की कोषाध्यक्ष सविता त्रिपाठी सांस्कृतिक प्रभारी बिंदु मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। आशा त्रिपाठी द्वारा साल भर के कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत क्रियात्मक किया गया लोगों का परिचय कराया गया फस्र्ट आप महिला दिवस का था इसलिए महिला दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी गई अंजू त्रिपाठी के द्वारा लोगों को महिला दिवस पर कविता कही गई और आशा त्रिपाठी द्वारा आशा त्रिपाठी और गीता पांडे के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया मीना शुक्ला जो हमारे विशेष सलाहकार है उनके द्वारा भी गीत प्रस्तुत किया गया और लोगों सेआशा त्रिपाठी द्वारा पहेलियां पूछी गई और गीता पांडेय द्वारा एक छोटा सा गेम खिलाया गया साथ ही सुधा शर्मा जी ने हाऊजी गेम खिलाया उसके पश्चात लोगों को खाने की व्यवस्था थी खाना खाने की पश्चात होली पर कार्यक्रम हुआ और इस समय की गेस्ट हमारे विनीत पांडे और डॉक्टर मानसी गुलाटी थी विनीत पांडे ने भी समाज के बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों को एक साथ मिलजुल कर रहने की अपने भाषण में बात कही और मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। उन्होंने महिलाओं को बहुत सारी जानकारी दी साथ ही छोटी बच्चियोके बारे में गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी ।महिलाओं ने होली पर कविता गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी स सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेल कर होली में बहुत मजा लिए और सबको रिटर्न गिफ्ट के रूप में एक-एक डब्बा दिया गया।