Uncategorized

Voter Awareness Campaign: मांदर की थाप पर थिरके कलेक्टर और कर्मचारी, ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रेरित

बालोद।Voter Awareness Campaign: जिले के वनांचल व आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निरंतर जारी है। आयोजन में अलग-अलग ढंग से ग्रामीणों को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे ही जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम आमाडुला में आदिवासी संस्कृति पर आधारित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी, कर्मचारी मांदर के थाप पर थिरकते नजर आए। आदिवासियों की परंपरागत मांदरी, रेला नृत्य के अलावा आंगा देव का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Read More: Pendra News: 9 साल के बच्चे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, SP ने बाल आरक्षक के पद पर किया नियुक्त, कहा- ‘पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है’ 

वहीं इस आयोजन में अतिथियों का आदिवासी परंपरागत गौर मुकुट एवं गमछा पहनाकर स्वागत एवं किया गया। ग्रामीण कलाकारों, स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रसूति देते हुए मतदाताओं एवं आम जनता को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी दी गई।

Read More: Congress Nyay Guarantee 2024: अल्पसंख्यकों को स्वतंत्रता, महिलाओं को सम्मान, GST से मुक्ति, गरीबों को सरकारी जमीन.. पढ़े कांग्रेस के अहम 10 वादे

Voter Awareness Campaign: आयोजन में उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों ने ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपील की। यही नहीं कार्यक्रम में ’करबो मतदान’ की आकृति बनाकर विशाल मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button