Congress Manifesto Nyay Patra : छात्रों दोगुनी छात्रवृति, निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में छात्रों का रखा खास ध्यान
नई दिल्ली: Congress Manifesto Nyay Patra : लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के ऐलान के मामले में पीछे रही कांग्रेस ने घोषणा पत्र के मुद्दे पर भाजपा से बाजी मार ली हैं। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो के तौर पर न्याय की पांच गारंटियों को सामने रखा हैं। एआईसीसी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र ऐलान किया हैं।
छात्रों को मिलेगी दोगुनी छात्रवृति
Congress Manifesto Nyay Patra : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए पांच गारंटियों के बारे में बताया है। घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एलान किया है कि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को दोगुना करेगी, विशेष रूप से उच्च शिक्षा के लिए। कांग्रेस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्रों को विदेशों में पढ़ने में मदद करेगी; पीएचडी छात्रवृत्ति की संख्या दोगुनी की जाएगी।
आवासीय विद्यालयों का होगा विस्तार
Congress Manifesto Nyay Patra : इसके साथ ही कांग्रेस गरीब छात्रों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का हर ब्लॉक तक विस्तार करेगी। कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 15 (5) के संदर्भ में एक कानून बनाएगी।
यहां देखें लाइव