Uncategorized

धमधानाका अंडरब्रिज निर्माण के स्थल परिवर्तन को लेकर रेलवे जीएम से मिले व्यापारी

दुर्ग। धमधानाका रेल्वे क्रासिंग के पास सिकोलाभाठा भारतमाता चौक से आईएमए चौक तक प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण के स्थल परिवर्तन की मांग को लेकर पिछले महीनेभर से आंदोलनरत व्यापारियों ने भी रेल्वे स्टेशन में जीएम सुनील सोइन से मुलाकात की और अपनी समस्या बताते हुए प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण के स्थल परिवर्तन पर जोर दिया। सिकोलाभाठा- मोहननगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी ने जीएम को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रस्तावित स्थान में अंडरब्रिज निर्माण से क्षेत्र के व्यापारियों का जहां व्यवसाय ठप्प हो जाएगा। वहीं जनता को भी आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान श्री तिवारी ने जीएम से विकल्प के तौर पर अंडरब्रिज को धमधानाका मालधक्का की ओर से निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया। व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद बिलासपुर रेल्वे जोन के जीएम सुनील सोइन ने मामले में उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में उन्होने रेल्वे इंजीनियर निलेश सिंह, मिथलेश सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। मांगपत्र सौंपने के दौरान सिकोलाभाठा- मोहन नगर व्यापारी संघ के सुरेश दीक्षित, सुनील जायसवाल, प्रशांत शर्मा, जॉन डिसूजा, संतोष यादव, सुरेश चौरसिया, दिनेश सचदेव, महमूद खान, मनहरणलाल देवांगन, शक्ति लोनकर, शरद वर्मा, चंद्रशेखर यादव, आनंद खंडेलवाल एवं अन्य व्यापारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button