छत्तीसगढ़
क्षेत्र के कलाकारों को मंच मिलने से आगे बढ़ने में मिलेगी मदद: सिंघानिया
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ थान खमरिया- नगर के टाउन हाॅल में रविवार को वॉइस आफ थानखम्हरिया के ऑडिशन शुरू हुआ। पहले दिन कार्यक्रम में नगर सहित बेमेतरा, कवर्धा, सिमगा, खैरागढ़ से भाग लेने प्रतिभागी पहुंचे।
ऑडिशन में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सुरेश सिंघानिया ने कहा कि कार्यक्रम के होने से क्षेत्र के संगीत में रुचि रखने वाले कलाकारों को मंच मिलने से संगीत सीखने का अवसर मिलेगा। आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। 10 साल के बच्चे से लेकर 45 साल तक का व्यक्ति भाग ले सकते हैं। अध्यक्षता गौरव बिंदल ने की। विशिष्ट अतिथि कृष्णा वैष्णव थे। शिव केडिया, अक्षय दुबे, महेश्वर तिवारी, सूरज तिवारी मौजूद थे।
थानखम्हरिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते सुरेश सिंघानिया व अन्य।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100