इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर नाइन में सेवानिवृत अभियंताओं ने किया होली मिलन समारोह
इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर नाइन में सेवानिवृत अभियंताओं ने किया होली मिलन समारोह

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के सेवानिवृत अभियंताओं का होली मिलन समारोह इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर नाइन दुर्ग में उल्लासमय ढंग से संपन्न हुआ । इस समारोह के आयोजन का प्रारंभ छत्तीसगढ़ सेवानिवृत इंजिनियर्स सोसिएशन के चुने गए उप प्रांताध्यक्ष इंजीनियर आर के गुप्ता का स्वागत श्रीफल शाल व माला पहनाकर किया गया।
इस कड़ी में दुर्ग के संरक्षक आनंदमूर्ति झा,अध्यक्ष आर पी शर्मा राजनांदगांव के अध्यक्ष ठाकुर सचिव प्रेमशंकर साहू व अन्य लोगों ने संबोधित किया जिसमे प्रमुख रूप से डी ए, व सेवानिवृत अभियंताओं के प्रमुख समस्याओं की मांगो के बारे में छत्तीसगढ़ स्तर से शासन को भेजने बाबत प्रस्ताव पारित किया गया और प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष को समस्याओं का समाधान करने पत्र लिखा जायेगा। इस अवसर पर इंजीनियर्स एल आर साहू एस एल देवांगन, डी एस साहू, गौतम चौधरी, बी एल चंद्राकर पसीने,, व्ही के पांडे,देवांगन उपस्थित थे।