Uncategorized

Contract Employees Regularization: कल से शुरू होगी अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया, सिर्फ 30 अप्रैल तक है मौका, जमा करना होगा ये दस्तावेज

जमशेदपुर: Contract Employees Regularization संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा देश भर में गरमा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले अनियमित कर्मचारियों की मुहिम और तेज हो गई है। ऐसे में अब अनियमित कर्मचारियों के लिए ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर सभी खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नियमितीकरण का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को कई अहम दस्तावेज भी जमा करने होंगे, साथ ही मेडिकल टेस्ट भी देना होगा।

Read More: Congress Resignation News: कांग्रेस के सबसे फायरब्रांड प्रवक्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, टीवी डिबेट में सुधांशु त्रिवेदी से होता था सामना..

Contract Employees Regularization मिली जानकारी के अनुसार भारत में सुई से हवाई जहाज तक निर्माण करने वाली कंपनी टाटा ने अपने अनियमित कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमितीकरण की प्रकिया कल यानि 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि नियमितीकरण का लाभ टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को मिलेगा। नियमितीकरण की ये दूसरी सूची है जिसमें 225 कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा।

Read More: Maa Singhvahini Kanker: इस मंदिर में एक ही मूर्ति में एक साथ होते हैं दो देवियों के दर्शन, नवरात्रि पर लगता है भक्तों का तांता

नियमितीकरण के लिए बाई सिक्स कर्मचारियों को मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बता दें कि 5 अप्रैल से शुरू होने वाली है। प्रक्रिया 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। कर्मचारियों को 5, 8, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 26 और 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। धनबाद में नियमित किए जाने वाले कर्मचारियों की सूची हर 3 महीने पर जारी की जाती है।

Read More: CG Koyla Ghotala News Today: सौम्या चौरसिया और रानू साहू करेंगी बड़ा खुलासा? EOW को मिली जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति

चयनित कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण के एक दिन पहले कंपनी के केंद्रीय रोजगार ब्यूरो को रिपोर्ट करने होगी। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा। नियमितीकरण का लाभ लेने के लिए अस्थाई कर्मचारियों को पैन कार्ड बैंक पासबुक न सेवा सूची सहित पासबुक और ई आधार कार्ड के साथ फोटो कॉपी और पांच पासपोर्ट फोटो लाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लाना होगा। निर्धारित तिथि पर कर्मचारी रिपोर्ट कर मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे।

Read More: Brijesh Sahu: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ये कांग्रेस नेता थामेंगे BJP का दामन

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button