CG Koyla Ghotala News Today: सौम्या चौरसिया और रानू साहू करेंगी बड़ा खुलासा? EOW को मिली जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति

रायपुर: CG Koyla Ghotala News Today मनी लॉन्ड्रिंग और 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले में जेल की हवा खा रहे सौम्या चौरसिया और निलंबित IAS रानू साहू की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट ने EOW को जेल में जाकर पूछताछ करने के लिए अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि EOW की टीम आज से तीन दिन तक सौम्या चौरसिया और रानू साहू से पूछताछ करेगी। दोनों से 4, 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी। अब देखने वाली बात ये है कि सौम्या चौरसिया और रानू साहू इन तीन दिनों के भीतर EOW के सामने काले कारनामों का खुलासा करते हैं या नहीं?
CG Koyla Ghotala News Today बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था। इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था। इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था।
ज्ञात हो कि ईडी ने चौरसिया को राज्य में कथित कोयला ढुलाई घोटाले में धन शोधन की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया था। राज्य की शक्तिशाली नौकरशाह मानी जाने वाली चौरसिया को संघीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया। ईडी ने अक्टूबर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को मामले में कई छापे मारने के बाद गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 540 करोड़ रुपए का कोयला घोटाला किए जाने का आरोप है। इस मामले में अब तक कई प्रशासनिक अफसरों और नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। मामले में अब तक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, पूर्व विधायक यूडी मिंज, निलंबित आइएएस समीर विश्नोई, निलंबित आइएएस रानू साहू, पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया, सहायक खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक, खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग, कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, रौशन कुमार सिंह, निखिल चंद्राकर, राहुल सिंह, पारिख कुर्रे, मोइनुद्दीन कुरैशी, वीरेंद्र जायसवाल, रजनीकांत तिवारी, हेमंत जायसवाल, जोगिंदर सिंह, नवनीत तिवारी, दीपेश टांक, देवेंद्र डडसेना, राहुल मिश्रा, कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, तत्कालीन प्रवक्ता राम प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, इदरीश गांधी, सुनील कुमार अग्रवाल, जय, चंद्रप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp