सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, टैक्स पर हुआ बड़ा एलान, आवाज़ की खबर पर मुहर
नए फैसले में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ा दिया गया है. अभी तक कच्चे तेल पर 4,900 रुपये प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लग रहा था. अब विंडफॉल टैक्स की दरें बढ़कर 6,800 रुपये प्रति टन हो गई हैं. नई दरें 4 अप्रैल यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. यह विंडफॉल टैक्स डोमेस्टिकली प्रोड्यूस्ड क्रूड ऑयल के लिए है.कच्चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) का नोटिफिकेशन 3 अप्रैल 2024 को जारी हो सकता है. विंडफॉल टैक्स बढ़ने के आसार है. आगे जानिए इसके पीछे का बड़ा कारण क्या है.कच्चे तेल में तेजी की वजह से विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में भारी तेजी आई है.क्रूड ऑयल 6 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच चुका है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल की दहलीज पर है. भारत में भी क्रूड की कीमत काफी बढ़ी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वहीं दूसरी ओर सरकार ने डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन यानी एटीएफ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को शून्य पर बरकरार रखा है. इसका मतलब हुआ कि अभी डीजल, पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात को मिल रही छूट आगे भी बरकरार रहने वाली है. इससे उन घरेलू कंपनियों को फायदा होता रहेगा, जो रिफाइनरी चलाती हैं और डीजल-पेट्रोल व एटीएफ जैसे रिफाइंड प्रोडक्ट को देश के बाहर बेचती हैं.मालूम हो कि सरकार विंडफॉल टैक्स तब लगाती है जब कोई इंडस्ट्री बड़ा मुनाफा कमाती है. विंडफॉल टैक्स आम टैक्स दरों के ऊपर और अतिरिक्त होता है. ये टैक्स इसलिए भी लगाया जाता है जिससे घरेलू सप्लाई पर असर न पड़ेसरकार ने 15 मार्च को क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स को 4,600 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 4,900 रुपए प्रति टन कर दिया. उल्लेखनीय है कि 2024 की शुरुआत से अब तक कच्चे तेल की कीमत 16 फीसदी तक बढ़ चुकी है.