Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश में बीजेपी का प्रचंड प्रचार, कांग्रेस को किसका इंतजार.. आखिर क्यों अपने इलाकों तक कैद हो गए कांग्रेसी दिग्गज?

भोपाल एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए सियासी घमासान की शुरुआत हो गई है, जिसमें दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से चुनावी समर में कूद गए हैं। वहीं चुनावी जमावट के बाद मैदानी गतिविधियां भी जोर पकड़ने लगीं हैं, जहां बीजेपी के दिग्गज नेता नामांकन रैली के बहाने के शक्ति प्रदर्शन और धुंआधार प्रचार कर रहे हैं तो कांग्रेस भी एक्टिव नजर आ रही है, लेकिन, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं प्रचार से दूरी बना रखी है।

अलग-अलग इलाकों में डटे भाजपा के नेता

एमपी में चुनावी समर की रणभेरी बज चुकी है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व को एमपी के अलग-अलग इलाकों में भेजकर अपने पक्ष में माहौल बना रही है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाकौशल और मालवा में दौरा कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खजुराहो में वीडी शर्मा के नामांकन में शामिल हुईं। ग्वालियर-चंबल की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल रखी है, सीएम मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, अजय जामवाल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रचार जिम्मा संभाल रहे हैं।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सांसद को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित 

कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे एमपी

इधर कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई बड़ा नेता एमपी में प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, PCC चीफ जीतू पटवारी प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं। विवेक तन्खा और अरुण यादव भी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। नकुलनाथ के चलते कमलनाथ छिंदवाड़ा तक सिमट गए हैं और यही स्थिति दिग्विजय सिंह की भी है। वो राजगढ़ में पदयात्रा कर रहे हैं यानी एमपी कांग्रेस के 2 सबसे बड़े और पुराने नेता 2 लोकसभा क्षेत्र तक ही सीमित हो गए हैं।

Read More : SarkarOnIBC24 : साय सरकार ने लिया 3 हजार करोड़ का कर्ज, कांग्रेस ने आर्थिक कुप्रबंधन का लगाया आरोप, बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो

कांग्रेस-भाजपा दोनों के अपने-अपने दावे

दोनों ही दल चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। हर वर्ग को साधने की कोशिश की जा रही है..बीजेपी के पास केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री हैं, प्रधानमंत्री का चेहरा है, 10 साल के गुड गवर्नेंस का दावा है तो कांग्रेस एमपी में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बचते-बचाते चुनावी समर में बीजेपी को मात देने का दावा कर रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button