कवर्धा
निर्वाचन के संबंध में 04 अप्रैल को बैठक आयोजित
निर्वाचन के संबंध में 04 अप्रैल को बैठक आयोजित
कवर्धा, 03 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में 04 अप्रैल 2024 प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन समय-सीमा में किए जाने वाले कार्य पर अब तक क्या-क्या कार्यवाही किया गया है तथा आगामी क्या-क्या कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की जाएगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर अघतन जानकारी के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा है।