Uncategorized

Rahul Gandhi Net Worth : राहुल गांधी हर साल करते हैं इतने करोड़ की कमाई, हाथ में सिर्फ 55 हजार कैश, जानें और क्या-क्या है उनके पास

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवारको केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में राहुल गांधी बताया है कि उनकी सालाना कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक है। 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही। 21-22 में कांग्रेस नेता ने 1,31,04,970 करोड़ रुपये कमाए। 20-21 में 1,29,31,110 करोड़, 19-20 में 1,21,54,470 करोड़ और 18-19 में 1,20,37,700 करोड़ कमाए। उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है।

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है। उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है। राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है। जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है। कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है।

Read More : Diabetes Care: जानिए गर्मियों में कैसा हो शुगर के मरीजों का खानपान..? 

4 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर

कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26,25,157 रुपये जमा हैं। वहीं, उनके पास कैश में महज 55 हजार रुपये हैं। राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं। इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं। राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी उन्होंने 15,21,740 रुपये का निवेश किया हुआ है। उन्होंने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया हुआ है। वायनाड सांसद के पास 4,20,850 रुपये की जूलरी है। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है।

Read More : AAP MP Sanjay Singh Latest News : ‘जेल के ताले टूटेंगे-अरविंद केजरीवाल छूटेंगे’..! तिहाड़ जेल से बाहर आते ही संजय सिंह ने भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात 

11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्तियां

वायनाड के सांसद के पास 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अचल संपत्तियां हैं, जिसमें दिल्ली के महरौली में दो कृषि भूमि शामिल है, इसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी का भी मालिकाना हक है। 2.346 और 1.432 एकड़ की इन दोनों जमीनों की कीमत करीब 2,10,13,598 रुपए है। हालांकि, राहुल गांधी के पास अपना व्यक्तिगत घर नहीं है, लेकिन उनके पास गुरुग्राम की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स का मालिकाना हक है, जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button