नशे कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।
रायपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जे. आर. ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक एस.एन. अख्तर, टी.एस. खाखा ने सख्त आदेश जारी कर अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चालने का निर्देश जारी किया था, जिसके तहत रायपुर जी.आर.पी. थाना रायपुर पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान मुकबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आटो स्टैण्ड झण्डा चबुतरा के पास रेल्वे स्टेशन रायपुर में आरोपी सहदेव बेनवा निवासी गुढियारी रायपुर से एक थैला पिला कलर का जिसके उपर FRIENDS GROUP लिखा अंदर 05 डिब्बा रखा हुआ डिब्बा के उपर अग्रेजी में NRX Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochoride & Acetaminophen Capsules SPASMO – PROXYVON PLUS, लिखा Dicyclomine Hydrochloride I.P. 10mg Tramadol Hydrochoride I.P. 50Mg, Acetaminophen I.P. 325Mg लिखा है, सभी डिब्बा को खोलकर देखने पर एक डिब्बा में 143 कैप्सूल तथा चार डिब्बा में प्रत्येक में 144 कैप्सूल कुल 719 नग कैप्सूल कीमती 7262.00 रूपया प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल जप्त किया गया, वही दुसरे आरोपी अभिराम बाग गुढियारी रायपुर से एक पिला कलर का थैला जिसके उपर वेंकटेश लिखा था जिसके अंदर पांच डिब्बा के उपर में अंग्रेजी में NRX Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochoride & Acetaminophen Capsules SPASMO & PROXYVON PLUS लिखा Dicyclomine Hydrochloride I-P-10mg, Tramadol Hydrochoride I-P-50Mg, Acetaminophen I-P-325Mg लिखा सभी डिब्बा को खोलकर देखने पर सभी डिब्बा में प्रत्येक में 144 कैप्सूल कुल 720 नग कैप्सूल कीमती 7272.00 रूपया प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल कुल कैप्सूल 1439 कुल कीमती 14,534 / रु जप्त कर आरोपियो को धारा- 22 (ख) नारको. एक्ट के तहत मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एनडीपीएस रायपुर के आदेश से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने उक्त नशीला कैप्सूल को उड़ीसा से लाना बताया है ।
आरोपियों के नाम
- सहदेव बेनवा पिता भैयालाल बेनवा उम्र 31 वर्ष पता श्री नगर उडिया बस्ती वार्ड नं 15 गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर (छ.ग.)
- अभिराम बाग पिता स्व. बुड्डु बाग उम्र 29 वर्ष पता श्री नगर उडिया बस्ती वार्ड नं 15 गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर (छ.ग.)