Uncategorized

Jyotiraditya Scindia’s Wife in Guna : महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उठाया सत्तू का लुत्फ, भरी गर्मी में कर रही हैं पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार

Jyotiraditya Scindia’s Wife in Guna : गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में धुआँधार प्रचार में लगे हुए है और उनके परिवार का भी खूब साथ उन्हें मिल रहा है। आज गुना लोकसभा के अंतर्गत बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुँची ग्वालियर राजघराने की महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने महिलाओं को सम्बोधित किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ सत्तू का भी सेवन किया।

read more : PM Kisan Yojana 17th installment Latest News : पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट! इन किसानों को नहीं​ मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ, सामने आई ये बड़ी वजह  

क्षेत्र की महिला केंद्रीय मंत्री के धर्म पत्नी का यह सरल रूप देखकर कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों महिलाएँ उनकी कायल हो गईं जब उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और उपस्थित अन्य महिलाओं को खिलाया भी। वे म्याना में आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होने पहुँची थी साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने पति केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। अच्छी ख़ासी गर्मी होते हुए भी विजया राजे सिंधिया की एक झलक पाने एवं उन्हें सुनने हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहीं।

 

प्रियदर्शिनी सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस साल में महिला सशक्तिकरण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं अब आपकी बारी है अपने महाराज साहब और प्रधानमंत्री जी के हाथों को मज़बूत बनाये और भारत देश को विश्वगुरु बनाने के लिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी महिलाओं वोट के रूप में अपनी आहुति दें।

 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार,महिला अध्यक्ष श्रीमती राजेश राजपूत,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका लुंबा,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती दामोदर शर्मा,शुभम् सोनी आदि उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button