खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई टाउनशिप में ‘भिलाई रन्स फॉर वोटÓ मैराथन का किया आयोजन

भिलाई टाउनशिप में 'भिलाई रन्स फॉर वोटÓ मैराथन का किया आयोजन

भिलाई। दुर्ग जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दुर्ग तथा सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र व जिला शिक्षा विभाग ने, ‘भिलाई रन्स फॉर वोटÓ मैराथन का आयोजन किया। यह आयोजन 02 अप्रैल 2024 को ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्वÓ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान में वृद्धि करने हेतु किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने सुबह 7 बजे, आगामी चुनावों में बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु, सेक्टर 9 चौक से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर, नगर निगम आयुक्त देवेन्द्र ध्रुव, महाप्रबंधक कार्मिक-नॉनवक्र्स एंड माइंस सूरज कुमार सोनी, उप महाप्रबंधक क्रीड़ा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं एस आर जाखड़, महिला बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी, संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारीगण, खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में भिलाई टाउनशिप के नागरिक उपस्थित थे। यह मतदाता जागरूकता मैराथन और मतदाता जागरूकता के विभिन्न आयोजन, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि अश्वनी देवांगन ने अपने संबोधन में कहा, कि कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद, शहरी क्षेत्रों में, विशेष रूप से दुर्ग और रायपुर जिलों में मतदान प्रतिशत कम हो रहा है। कई नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से बचते हैं। वोट देने का अधिकार व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और नागरिको, विशेषकर युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ हाथ मिलाया है ताकि भिलाई टाउनशिप का प्रत्येक व्यक्ति न केवल स्वयं मतदान करे, बल्कि अपने सहकर्मियों, दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और आसपास के सभी लोगों को आने वाले चुनावों में अपने वोट का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करे। वोट देकर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर, नगर निगम आयुक्त देवेन्द्र ध्रुव ने उपस्थित नागरिकों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। भिलाई और आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 300 प्रतिभागियों, एथलीटों, बीएसपी कर्मचारियों और भिलाई के नागरिकों ने इस मैराथन में भाग लिया। जो सेक्टर 9 चौक से शुरू होकर सेक्टर 8 चौक से होते हुए, सेक्टर 9 स्थित, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के सामने  संपन्न हुई। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भी समय-समय पर ऐसे कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button