Uncategorized

Charan Das Mahant’s Clarification: पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर कर नेता प्रतिपक्ष ने दी सफाई, कहा – ‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा..’

Charan Das Mahant’s Clarification: रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, पहले चरण के मतदान के नजदीक आते ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान ने राजनीति को गरमाकर रख दिया है। वहीं, अब अपने द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सफाई दी है और PM मोदी के साथ फोटो जारी कर सफाई देते हुए कहा, कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Read more: OP Choudhary Statement: ‘मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से शर्त लगाने को तैयार हूं, 1 भी सीट नहीं जीतेगी कांग्रेस..’ वित्त मंत्री का बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने  कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नहीं समझने वाले गलत प्रचार कर रहे हैं। जिम्मेदारी देने को छत्तीसगढ़ी में “मुड़ फोड़ना” ही कहते हैं। मुझे संसदीय परंपरा का पूर्ण ज्ञान है। चरणदास महंत ने अपने बयान को तोड़-मरोडक़र प्रचारित-प्रसारित करने वालों को स्पष्ट किया है कि उन्हें छत्तीसगढ़ की रीति-नीति व संस्कृति का शायद ज्ञान नहीं है, इसलिए उनके सहज व विशुद्ध छत्तीसगढिय़ा वाक्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।

Read more: SP Leader Video Viral: “बाबा तेरे टुकड़े करवा देंगे..” सपा नेता ने भरे मंच से बीजेपी सांसद को दी धमकी, वीडियो वायरल 

डॉ. महंत ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की भाषाशैली का उपयोग करते समय बीच-बीच में निर्धारित प्रयोग लक्षणा-व्यंजना में आने वाले शब्दों के साथ बात करता हूं। छत्तीसगढिय़ों में एक प्रचलित वाक्य जैसे-लउठी धर के दउड़ा न…, मार न टूरा ला… जैसे कई वाक्य सहज रूप से उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन, जो लोग छत्तीसगढ़ की रीति-नीति, भाषा संस्कृति को नहीं समझते, ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। डॉ. महंत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री के पद और संसदीय परंपरा और गरिमा का पूरा ज्ञान है। मैं स्वयं 4 बार सांसद, 5 बार विधायक रहा और स्पीकर के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कईयों बार व्यक्तिगत मुलाकातें हुई है और वे मुझे भी व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं।

Read more: ‘अपने कपड़े उतारों, मैं तुम्हारे शरीर पर चोट के निशान देखना चाहता हूं..’ मजिस्ट्रेट पर दुष्कर्म पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप 

डॉ. महंत ने मोदी के साथ की एक फोटो साझा करते हुए कहा, कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और मैं भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री था, तो उनके ही प्रदेश गुजरात के आणंद में आयोजित कार्यक्रम में काफी आत्मीयता से मुलाकात हुई। ऐसे व्यक्ति जो केवल भाजपा के नहीं बल्कि हर दल के लिए प्रधानमंत्री हैं, उन पर गलत टिप्पणी तो करने का सवाल ही नहीं उठता। मेरी भावनाओ को गलत ब्यानी कर ओछी राजनीति की आड़ लेकर मुझ जैसे छत्तीसगढिय़ा की छवि और शीर्ष नेताओं के साथ संबंधों को खराब करने का काम न करें।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button