Rahul Gandhi Nomination News: आज राहुल का नामांकन.. अमेठी में घेराबंदी के बाद वायनाड भी जाएँगी स्मृति ईरानी, करेंगी रोड शो
वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल के वायनाड सीट अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस सीट में दूसरे चरण में यानी कि 26 अप्रैल को मतदान होना हैं। (Rahul Gandhi will file his election nomination today) पिछले चुनाव 2019 में राहुल गांधी दो सीटों पर उतरे थे। इनमें जहां अमेठी से उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वही वायनाड में रिकॉर्ड 5 लाख मतों से जीत दर्ज की थी।
हालाँकि इस बार राहुल गांधी के लिए कई तरह की मुश्किलें होंगी। इस सीट से राहुल के खिलाफ सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा हैं। पार्टी ने इनको वायनाड से उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. बीजेपी से राहुल के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन चुनावी मैदान में होंगे। ये तीनों कद्दावर नेता हैं, इसलिए माना जा रहा है इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
Wayanad Lok Sabha Election 2024
स्मृति जायेंगी वायनाड
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को अमेठी में पटखनी देने वाली स्मृति ईरानी कल यानि गुरूवार को वायनाड जाएंगी और पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में बड़ा रोड शो करेंगी। कल भाजपा उम्मीदवार भी अपना परचा दाखिल करेंगे। स्मृति ईरानी के वायनाड में होने से सियासी पारा अपने चरम पर होगा। जाहिर हैं ईरानी राहुल गांधी पर तीखा प्रहार भी करेंगी और अमेठी में मिली हर की भी चर्चा करेंगी। (Rahul Gandhi will file his election nomination today) दूसरी तरह भाजपा उम्मीदवार पहले ही राहुल गांधी के खिलाफ मुखर हैं। उम्मीदवार सुरेंद्रन ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये अच्छा है कि राहुल गांधी आखिरकार नामांकन दाखिल करने के लिए वायनाड आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं कराया गया है।