SarkarOnIBC24: जेल में ‘सरकार’, AAP-BJP में ‘रार’..तिहाड़ में Arvind Kejriwal, बाहर सियासी बवाल! देखें खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: एक तरफ 15 अप्रैल तक तिहाड़ के अंदर केजरीवाल हैं तो बाहर सियासी बवाल मचा हुआ है। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पर ऑफर देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टो को तोड़ने की साजिश रच रही है। आप की तरफ से लगाए सनसनीखेज आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया कि आतिशी इस बार सबूत दें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
शराब घोटाला केस में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। गिरफ्तारी को लेकर आप और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला और तेज हो गया जब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन नहीं करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी गई। बीजेपी का इरादा है कि लोकसभा चुनाव से पहले आप के 4 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read More: Indore Ger 2024 : रंग पंचमी पर इंदौर की फेमस गेर, देखें ये शानदार तस्वीरें
आतिशी के बाद आप के एक और मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर आप को तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया। आतिशी और सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने भी फौरन पलटवार किया। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा बेहतर होगा झूठे, फर्जी, बकवास आरोप लगाने की जगह मुद्दों पर बात करें और बताएं कि सरगना ने आपका नाम क्यों लिया?
बीजेपी पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने के आरोप और बीजेपी के पलटवार के बीच सीएम हाउस में आप विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर सीएम पद से इस्तीफा न दें और जेल से दिल्ली की सरकार चलाएं। फिलहाल 15 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल जेल में रहेंगे।