छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में भी अब मोतियाबिन्द आॅपरेशन की सुविधा

जिला चिकित्सालय में भी अब मोतियाबिन्द आॅपरेशन की सुविधा

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिले के मोतियाबिन्द पीड़ित व्यक्तियों को अब मोतियाबिन्द के आॅपरेशन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्हे जिला चिकित्सालय मुंगेली में ही मोतियाबिन्द के आॅपरेशन की सुविधा हासिल हो गई है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के सतत प्रयास और मार्गदर्शन में यह सुविधा उपलब्ध हुई है। मोतियाबिन्द का सफल आॅपरेशन डाॅ. मनोज सिंह आॅपथेमोलाॅजिस्ट के द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा सप्ताह में तीन दिन अर्थात शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जिला चिकित्सालय मुंगेली में मोतियाबिन्द का आॅपरेशन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि मोतियाबिन्द एक ऐसा बीमारी है जिसमें आंख में सफेद झिल्ली पड़ जाती है जिसके फलस्वरूप आंख की रोशनी कम हो जाती है। उन्होने जिले के मोतियाबिन्द से पीड़ित लोगों को जिला चिकित्सालय में निर्धारित अवधि में उपस्थित होकर मोतिबिन्द का आॅपरेशन कराने का आग्रह किया है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button