थाना लांजी अन्तर्गत क्षेत्रान्तर्गत पितकोना-केरझरी जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की विशेष आसूचना के आधार पर बालाघाट पुलिस तथा हॉकफोर्स द्वारा इस क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।

थाना लांजी अन्तर्गत क्षेत्रान्तर्गत पितकोना-केरझरी जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की विशेष आसूचना के आधार पर बालाघाट पुलिस तथा हॉकफोर्स द्वारा इस क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।
पुलिस की दो सर्चिग पार्टियों पुलिस अधीक्षक बालाघाट तथा सेनानी हॉकफोर्स के नेतृत्व में पितकोना-केरारी जंगल क्षेत्र सर्चिग कर रही थी। पुलिस अधीक्षक बालाघाट के नेतृत्व में एसओजी लांजी का 14 का बल तथा सेनानी हॉकफोर्स के नेतृत्व में एसओजी लांजी का 13 का बल शामिल था।
सर्चिग के दौरान, जब बालाघाट पुलिस तथा हॉकफोर्स के बल द्वारा इस क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश की जा रही थी, तभी रात्रि 09-10 बजे के बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए लगभग 20-25 नक्सलियों के एक समूह द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर किया गया।
पुलिस पार्टियों द्वारा की गयी नियंत्रित एवं प्रभावी जवाबी फायरिंग में एक डी०व्ही०सी०एम० रैंक की महिला नक्सली सहित कुल दो हार्डकोर वर्दीधारी नक्सली मारे गये, जिनके पास से एक एके-47 एवं एक 12 बोर राइफल बरामद की गई है। उक्त दोनों नक्सलियों पर संयुक्त रूप से 43 लाख रूपयों का ईनाम घोषित था।
➤ घटना स्थल से दो बी०जी०एल० शेल, वायरलेस सेट, दो रेडियो सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री वृहद मात्रा में बरामद की गयी।
बालाघाट में नक्सल गतिविधियों की शुरूवात से आज तक के इतिहास में पहली बार नक्सलियों से बी०जी०एल० शेल बरामद किये गये है जो बालाघाट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की सफलता का घोतक है।
➤ मारे गये नक्सलियों की पहचान निम्न के रूप में हुई है-
- कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के विस्तार प्लाटून-02 (भोरमदेव एरिया कमेटी) की डिवीजनल कमेटी सदस्य साजंती उर्फ कांति पति सुरेन्दर निवासी ग्राम रेगाड़म थाना भेज्जी जिला सुकमा, छ०ग० जो वर्ष 2016 से कान्हा-भोरमदेव डिवीजन में सक्रिय थी। 02. मलाजखंड एरिया कमेटी के एरिया कमेटी सदस्य रघु उर्फ शेर सिंह उर्फ सोमजी पन्द्रे उम्र 52 वर्ष निवासी दडेकसा, चौकी डाबरी थाना लांजी जिला-बालाघाट म०प्र० जो वर्ष 2000 से मलाजखंड एरिया कमेटी में सक्रिय था।