Anjali Arora got married? अंजलि अरोड़ा ने रचाई शादी? खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा, जानें कौन है दूल्हा?
नई दिल्ली: Anjali Arora sexy video सोशल मीडिया सेंसेशन और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आए दिन वो फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहती है। पिछले कुछ दिनों से अंजलि अरोड़ अपने बॉयफ्रेंड आकाश के साथ नजर आ रही है। लगातार अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो पोस्ट कर रही है। हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाओं ने खलबली मचा दी है। आइए जानते है क्या है सच्चाई।
Anjali Arora sexy video दरअसल, 1 अप्रैल के दिन अंजलि अरोड़ा ने लोगों का अप्रैल फूल बनाया। फैंस के साथ बड़ा वाला प्रैंक किया है। अंजलि ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन पर लिखा, ‘कैसा लगा मेरा मजाक?’ और हंसने वाला इमोजी लगाया।
Read More: Indore Ger 2024 : रंग पंचमी पर इंदौर की फेमस गेर, देखें ये शानदार तस्वीरें
अंजलि अरोड़ा ने मांगी माफी
वीडियो में अंजलि अरोड़ा ने कहा कि ‘मुझे माफ कीजिए लेकिन अप्रैल फूल बनाने का मिशन हमारा कामयाब हो गया। मुझे फैंस के बधाई के बहुत सारे मैसेज आ रहे थे इसलिए मैंने बिना देर किए सबको सच बता दिया। जी हां ये सच है कि हम दोनों की कोई शादी नहीं हो रही है। मेरा फिलहाल शादी करने का कोई भी प्लान नहीं है।’
https://media.ibc24.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-02-at-20.40.02_86f0d227.mp4