छत्तीसगढ़

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 जिले में स्थापित सभी राईस मिलों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु पंजीयन कराना अनिवार्य

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20
जिले में स्थापित सभी राईस मिलों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु पंजीयन कराना अनिवार्य

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु जिले में स्थापित सभी राईस मिलों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। हेतु मिलर द्वारा मिल पंजीयन हेतु आवेदन जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन जमा किये जा सकते है। मिल पंजीयन हेतु संचालक का बैंक खाता, मिल का विद्युत मीटर नंबर एव रीडिंग की जानकारी, जीएसटी नम्बर, जिला व्यापार उद्योग केंद्र के द्वारा जारी उत्पादन प्रमाण पत्र, विद्युत बिल, मण्डी प्रसंस्करणकर्ता लाइसेंस नम्बर, मण्डी व्यापार लाइसेंस नम्बर की छायाप्रति संलग्न करना होगा। एक ही विद्युत कनेक्शन पर एक से अधिक मिल संचालित होने पर प्रत्येक मिल को पृथक से सब मीटर स्थापित करना अनिवार्य होगा। यदि मिल लीज पर है तो लीज अनुबंध की प्रति जिसमें लीज के स्वामी एवं लीज पर लेने वाले व्यक्ति का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने बताया कि गत वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में पंजीकृत मिलों द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मिल पंजीयन नवीनीकरण हेतु विगत वर्ष की भांति मिल संचालक द्वारा आॅनलाईन आवेदन भरकर एवं आवेदन का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर कर अन्य निर्धारित दस्तावेज यथा बिजली बिल, मण्डी प्रसंस्करणकर्ता, लाइसेंस नंबर, मण्डी व्यापार लाइसेंस नंबर की छायाप्रति जमा करना होगा। इसी तरह नये मिल पंजीयन हेतु मिल संचालक द्वारा आवेदन में जिला उद्योग व्यापार केंद्र में पंजीयन संबंधी जानकारी यथा उद्यम आकांक्षा नम्बर, जिला उद्योग केंद्र का प्रोडक्शन सर्टिफिकेट नंबर, जिला उद्योग केंद्र में पंजीकृत मिल का नाम, पेन नम्बर और चावल उत्पादन की वार्षिक क्षमता, अरवा एवं उसना मिल की धान मिलिंग की प्रति घंटा क्षमता दर्ज करना होगा। उन्होने बताया कि मिल पंजीयन के लिए भौतिक सत्यापन का कार्य गत वर्ष की भांति एनआईसी के द्वारा तैयार किये गये मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन में दी गई जानकारियों का भौतिक सत्यापन एवं मिल पंजीयन का कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण किया जाएगा।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button