खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कर्मियों के लिए फेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम का किया गया उद्घाटन

भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कर्मियों के लिए फेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम का किया गया उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका कर्मियों के उपस्थिति रिकॉर्ड में अधिकतम सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकग्निशन-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया। जिसका उद्घाटन 01 अप्रैल को स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग में किया गया। सेल की सभी इकाइयों में बीएसपी पहली इकाई है, जिसने अपने ठेका कर्मियों की उपस्थिति, ओवरटाइम और दैनिक कार्य अवधि को व्यवस्थित करने के लिए इन बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम को स्थापित किया है। बायोमेट्रिक उपस्थिति निगरानी प्रणाली का उद्घाटन, कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार और कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी लौह तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर, महाप्रबंधक एसएमएस-3  ए बी श्रीनिवास, महाप्रबंधक कार्मिक-वक्र्स सुश्री शीजा पी मैथ्यू, महाप्रबंधक ए एंड डी रविशंकर, महाप्रबंधक एसएमएस-3 श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़, महाप्रबंधक ए एंड डी बी जंगपांगी, महाप्रबंधक एसएमएस-3 यतेंद्र कुमार, महाप्रबंधक ए एंड डी एम पी सिंह, महाप्रबंधक एसएमएस-3  त्रिभुवन बैठा, महाप्रबंधक एसएमएस-3 डी विजिथ, महाप्रबंधक एसएमएस-3 पी के सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक ई डी सचिवालय एच शेखर और महाप्रबंधक एसएमएस-3  पी सतपथी, उप महाप्रबंधक कार्मिक अजय कुमार, उप महाप्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी विकास चन्द्रा, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी  रोहित हरित, प्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी निवेश विजयन, वरिष्ठ प्रबंधक ए एंड डी  अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण, विभागीय कर्मचारी और ठेका कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा, कि यह अनूठी पहल सभी संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई है। उन्होंने कहा, यह वास्तव में बीएसपी बिरादरी के लिए गर्व की बात है। इसका मुख्य उद्देश्य, कार्यस्थल को अधिक अनुशासित और व्यवस्थित बनाना है। बायोमेट्रिक सिस्टम, उपस्थिति दर्ज करने में अत्यधिक कुशल और त्वरित होने के अलावा संयंत्र में कर्मियों के कामकाज को नियमित करने में भी मदद करेगा। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा, कि भिलाई इस्पात संयंत्र न केवल उत्पादन में बल्कि समय-समय पर अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी ऐसे अनूठे नवाचारों को शामिल करने में भी अग्रणी रहता है। जल्द ही, ये फेस रिकग्निशन-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम, संयंत्र के अन्य विभागों में भी नियमित कर्मचारियों के लिए स्थापित किए जाएंगे। पवन कुमार ने, मुख्य  महाप्रबंधक एचआरडी एवं बीई श्रीमती निशा सोनी की उपस्थिति में मानव संसाधन केंद्र में इसी तरह के फेस रिकग्निशन-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक- नॉन वक्र्स एवं माइंस श्री सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री अनुराधा सिंह एवं महाप्रबंधक एचआरडी अमूल्य प्रियदर्शी सहित विभागीय कर्मचारी एवं ठेका कर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि फेस रिकग्निशन-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम उच्च-गुणवत्ता वाले सेंसर का उपयोग करता है, जो एक सेकंड के भीतर व्यक्ति के चेहरे को प्रमाणित करता है। साथ ही  उपस्थिति, मार्किंग टाइम और जियोलोकेशन को कैप्चर करता है। स्पर्श रहित यह विधि एक सफल निवारक उपाय है, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी जैसी संक्रामक स्थितियों के दौरान।

Related Articles

Back to top button