कोंडागांव महाबंद को सफल बनाने हेतु पिछड़ा वर्ग का जनसंपर्क अभियान जारी

कोंडागाँव । सर्व पिछड़ा वर्ग, एसटी, एससी एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में दिनांक 13/11/ 2019 बुधवार को प्रातः 6:30 बजे चौपाटी मैदान में मोटरसाइकिल द्वारा रैली के रूप में नगर बंद कराया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण की मांग को लेकर चौपाटी मैदान में आम सभा का आयोजन कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं जंगी रैली चौपाटी मैदान से जिला कार्यालय तक निकालकर संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने हेतु पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारी निरंतर अपने अपने स्वजातीय बंधुओं के यहां जनसंपर्क अभियान जारी कर दिया गया है। सर्व पिछड़ा वर्ग, एसटी, एससी एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा जिला कोंडागांव के जिलाध्यक्ष जेपी यादव पिछड़ा वर्ग द्वारा 27% आरक्षण की मांग को यथावत रखने हेतु पिछड़ा वर्ग जाति समाज के छात्र-छात्राएं ,युवा, मजदूर, किसान, महिला, व्यापारी एवं अधिकारी कर्मचारी गण अधिक से अधिक संख्या में संगठित होकर आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपील की गई है।