Double Murder in Bulandshahr : डबल मर्डर से दहला शहर, फूफा और भतीजे को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट
त्रिलोक चन्द की रिपोर्ट….
लखनऊ : Double Murder in Bulandshahr : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चाकुओं से गोदकर फूफा और भतीजे की निर्मम हत्या कर दी गई है। दोनों का शव लहूलुहान हालत में ट्रांसपोर्ट नगर के पास गंग नहर की पटरी पर मिले हैं।
अचानक गायब हुए थे दोनों
Double Murder in Bulandshahr : मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर गर्ग और राजीव गर्ग कल तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर से अचानक गायब हो गए थे। इसके दोनों के शव ट्रांसपोर्ट नगर के पास गंग नहर की पटरी पर मिले। दोनों के शवों के बीच 200 मीटर की दूरी थी। आरोपियों ने फूफा-भतीजे पर चाकुओं से कई बार वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Double Murder in Bulandshahr : जानकारी के मुताबीक, राजीव गर्ग एआरटीओ में जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन फीस जमा करने का काम करते थे। एसएसपी समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों का आरोप है कि बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने खोजबीन में लापरवाही बरती है।