राजीव गांधी आश्रय योजना शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को मिलेगा पट्टा दावा आपत्ति 7 नवम्बर तक आमंत्रित

राजीव गांधी आश्रय योजना
शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को मिलेगा पट्टा
दावा आपत्ति 7 नवम्बर तक आमंत्रित
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को स्थायी और अस्थायी रूप से पट्टा दिया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने आज यहां बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, नगर पंचायत पथरिया और नगर पंचायत सरगांव के पात्र हितग्राहियों को सर्वेक्षण के अनुसार पट्टा दिया जायेगा। सर्वेक्षण सूची के संबंध में किसी व्यक्ति, संस्था या भूमि पर हक रखने वालों से 7 नवम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये है। दावा आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर मुंगेली के न्यायालय में स्वतः अथवा अपने मुख्त्यार अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर लिखित में अपना दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100