Uncategorized

Maneka Gandhi On Varun Gandhi Ticket : ‘चुनाव के बाद देखेंगे, अभी बहुत समय है’, वरुण गांधी की टिकट कटने पर मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान

सुलतानपुर: Maneka Gandhi On Varun Gandhi Ticket : पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी को भाजपा ने दूसरी बार सुलतानपुर से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद मेनका गांधी ने कहा कि, उनका चुनाव लड़ना तो तय था लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। सुलतानपुर से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बनाये जाने के बाद यहां पहुंची मेनका गांधी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित होने में देरी होने के सवाल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा चुनाव लड़ना तय था, लेकिन किस क्षेत्र से लड़ना है इसी को लेकर देरी हुई।’’

यह भी पढ़ें : Bus Accident In Morena : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार यात्री बस, 30 लोग हुए घायल, 12 की हालत गंभीर 

वरुण गांधी का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कही ये बात

Maneka Gandhi On Varun Gandhi Ticket :  वरुण गांधी का टिकट काटे जाने पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा, “…चुनाव के बाद देखेंगे, अभी बहुत समय है…मैं बीजेपी में हूं और मुझे बहुत खुशी है कि मैं मैं बीजेपी में हूं।” यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी उनके चुनाव का संचालन करेंगे, मेनका गांधी ने कहा, ‘‘इस समय वरुण गांधी और उनकी पत्नी बीमार हैं, इसलिये वह आराम कर रहे हैं।’’ रायबरेली व अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वरुण के मैदान में उतरने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में हूं, दूसरी पार्टी की नेता नहीं जो उसके बारे में आपको जानकारी दूं।”

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana : इस दिन महिलाओं के खातों में आएगी महतारी वंदन की राशि, तारीख जान ख़ुशी से झूम उठेगी महिलाएं

दोबारा प्रत्याशी बनने पर हूं खुश : मेनका गांधी

Maneka Gandhi On Varun Gandhi Ticket :  मेनका गांधी ने कहा, ‘‘मैं दोबारा सुलतानपुर से भाजपा की प्रत्याशी हूं, इसके लिये मैं पार्टी अध्यक्ष व प्रधानमंत्री तथा यहां के सभी विधायकगण की आभारी हूं। दोबारा उम्मीदवार बनकर सुलतानपुर आई हूं, इस बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं।’’ एक मौका छोड़कर सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र का यह इतिहास रहा है कि यहां दूसरी बार कोई चुनाव नहीं जीता। सिर्फ डीबी राय सुलतानपुर में (1996 और 1998) लगातार दो बार भाजपा से निर्वाचित हुए थे।

#WATCH सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, “चुनाव के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है… मैं भाजपा में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं भाजपा में हूं…” pic.twitter.com/sNwki1GabI

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button