Uncategorized

Security in RDVV : RDVV में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, CCTV के बाद सुरक्षा गार्डों से लैस हुआ परिसर, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर

Security in RDVV : जबलपुर। घपले घोटालो और छात्र आंदोलनों के कारण चर्चा में रहने वाली जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी छात्रों की सुरक्षा को लेकर कवायद करने जा रही है। अपनी इस कवायद के चलते विवि प्रशासन रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के 100 एकड़ परिसर को सीसीटीवी कैमरों के बाद अब सुरक्षा गार्डों से लैस करने जा रहा है ताकि विवि के चप्पे चप्पे पर कड़ी नज़र रख सकें।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : कांग्रेस के घेरे में फंसी बीजेपी, राज्य सरकार से मांगा विकास का हिसाब, जानें पूरा मामला

Security in RDVV : दरअसल 100 एकड़ में फैली रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में 29 विभाग हैं, और 4 हॉस्टल है। विभागों से लेकर हॉस्टल और खेल मैदानों तक हर जगह कैमरे से निगरानी करना विवि प्रशासन के लिए संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए विवि प्रशासन ने यूनिवर्सिटी कैंपस को तीसरी आंख के साथ सुरक्षा गार्डों से लैस करने का फैसला किया है। जिसके चलते विवि कैम्पस की सुरक्षा निजी गार्डों के हाथों सौंपी जा रही है।

 

Security in RDVV : हालांकि छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से प्रशासनिक भवन में जहां तीसरी आंख से नज़र रखी जा रही थी। इसके साथ ही कुछ सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे। जो नाकाफ़ी साबित हो रहे थे। क्योंकि मौजूद सुरक्षा गार्डों में से रात में एक चौकीदार दो से चार इमारतों के बीच तैनात होता था। लेकिन रात के वक्त चारों तरफ से खुला परिसर होने की वजह से चोरो के लिए विभागों में दाखिल होना सॉफ्ट टारगेट होता है। जिससे कई विभागों के लोहे के ग्रिल काटकर चोर आसानी से दाखिल हो जाते हैं।

 

Security in RDVV : पिछले दिनों चोरी की ऐसी ही कोशिश विज्ञान विभाग में की गई जहां ग्रिल काटकर अंदर घुसने का प्रयास हुआ था। बाद में चोरों ने करीब के ही फिजिक्स विभाग में हाथ साफ किया। बायोसाइंस विभाग, एमबीए में भी ऐसी घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की कैंटीन के बाहर असामाजिक तत्वों को देसी बम भी फेंकने समेत हॉस्टल में छात्रों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है, इन्ही सब बातों को देखते हुए विवि प्रबंधन ने छात्रों और परिसर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्डों को तैनात करने का फैसला लिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button