फिल्म लव दिवाना 8 नवंबर को प्रदेश के कई सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित : मोहित साहू
भिलाई । छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर अगर आपके मन में थोड़ी भी निगेटिविटी है, तो उस सोच को बदल डालिए क्योकि छत्तीसगढ़ के रूपहले पर्दे पर धूम मचाने 8 नवम्बर से एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता मोहित साहू की फिल्म लव दीवाना फिल्म आ रही है । यह फिल्म पारिवारिक-एक्शन-रोमांस और फूल फिल्मी मसाला के साथ कड़ी मेहनत से तैयार की गई यह फिल्म 8 नवम्बर को प्रदेश के 15-20 मल्टीप्लेक्सों ,थियेटरों और सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है । फिल्म के सुमधुर संगीत पहले ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुके है । इसलिए भी लोग इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है, इसके साथ ही निर्माता मोहित साहू की फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू साउथ फिल्मों की तरह धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं । फिल्म के हीरो दिलेश साहू एवं खलनायक क्रांति दीक्षित ने एक पत्रकारवार्ता में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की लव दीवाना को छत्तीसगढ़ के हसीनवादियों में शूट किया गया है जो अपने आप में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होगा । फिल्म की टीम को भी इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल में उतर जायेगी । बताया जा रहा कि फिल्म लव दीवाना निर्माता मोहित साहू का ड्रीम प्रोजेक्ट है । इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदे हैं । फिल्म के निर्माण को लेकर वे पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे हैं । हर एक सीन पर उनकी बारीक नजर रही है । मोहित साहू का मानना है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे और उनका पैसा वसूल होगा। मोहित साहू ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे परिवार समेत अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर जरूर फिल्म का लुत्फ उठाएं ।