Uncategorized

CM Mohan Yadav On Nakul Nath: आदिवासी समाज से माफ़ी मांगे नकुलनाथ, कमलेश शाह को अपशब्द कहने पर सीएम यदव ने किया पलटवार

विवेक पट्टैया की रिपोर्ट…

भोपाल : CM Mohan Yadav On Nakul Nath: छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ द्वारा गौड़ समाज के नेता कमलेश शाह के बारे में अपशब्द कहे जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम डॉ यादव ने नकुलनाथ से आदिवासी समाज से माफ़ी मांगने की बात कही है। सीएम यादव ने अपने बयान में कहा कि, कलेश शाह जैसे नेता को गाली देना उचित नहीं है। इस गलती के लिए नकुलनाथ को आदिवासी समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Dy CM Vijay Sharma News: विजय शर्मा ने कहा, इंसान और जानवर का भेद नहीं पहचानता IED.. मिलने पहुंचे थे घायल आदिवासी युवक से

भजपा में शामिल होने के बाद लोगों को मिलता है सुकून

CM Mohan Yadav On Nakul Nath: सीएम यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने परिवार में ही कांग्रेस को बंद कर लिया है। भाजपा के अंदर कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में आकर अपने आप में सुकून पाते हैं। राजनीतिक दृष्टि से काम करने के अवसर की प्रतीक्षा सभी को रहती है। राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के मन की जो इच्छा होती है उसके अंदर काम करने की जो सकारात्मक होनी चाहिए राजनीतिक समझ होनी चाहिए। सूझ बूझ होना चाहिए, परस्पर जो भाव होना चाहिए। सभी समाज के लोगों के साथ चलने की जो भाजपा की परंपरा है वो सहज लोगों को आकर्षित करती है।

कांग्रेस और खासकर इनके बड़े नेता ने अपने परिवार में कांग्रेस को बंद कर लिया है। उनकी पत्नी, उनके बेटे वही नेता बनने चाहिए। आम समाज का कोई व्यक्ति नेता नहीं बनना चाहिए। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। गौड़ समाज के नेता कमलेश शाह जी अभी तक कांग्रेस में थे, तो बहुत अच्छे थे। जिनकी तीन पीढियां विधायक रही हैं। कमलेश शाह जी राज परिवार के सदस्य हैं, शाह हमारे परिवार में शामिल हो गए हैं अब उनको गद्दार, बिकाऊ कहना और गाली देना.. मैं इसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं मानता।

यह भी पढ़ें : ‘देवर मांगे…’ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी से देवर ने मांगी ये चीज, बताया ससुराल में क्या-क्या होती है डिमांड

आदिवासी समाज के नेता को गाली देना दुर्भाग्यपूर्ण

CM Mohan Yadav On Nakul Nath: नकुलनाथ द्वारा आदिवासी समाज के ऐसे नेता को गाली देना, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें उनसे और उनके पूरे समाज से क्षमा मांगना चाहिए। छिंदवाड़ा में कमलनाथ की स्थिति बहुत गड़बड़ है। ये वो गड़बड़ी के प्रमाण हैं कि ये किसी समाज को नहीं जानते और किसी के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। अपमान कर देते हैं राजनीति में इससे किसी की छवि नहीं बनती है। समाज के इतने बड़े व्यक्ति का उसके उल्टे जब कमलेश शाह आए तो उन्होंने सम्मान के साथ कहा कि कमलनाथ मेरे आदरणीय रहे हैं। जब कमलेश शाह विनम्रता रख रहे हैं, सम्मान रख रहे हैं लेकिन आप (नकुलनाथ) उनको गाली दे रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button