देश दुनिया

प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो करदी हत्या

ने 38 साल के आरोपी को शनिवार को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी की 19 साल की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, गुस्से में आकर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी और उसकी प्रेमिका की उम्र में 19 साल का अंतर था। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका को मारने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी जान देने की भी कोशिश की। उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया लेकिन उसका जान बच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने नोएडा सेक्टर- 63 पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वजह बताई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले तक वह दिल्ली में उसी इमारत में रहता था जहां उसकी प्रेमिका अपने परिवार के साथ रहती थी। बाद में वह नोएडा के छिजारसी गांव में शिफ्ट हो गया। इस दौरान दोनों रिश्ते में थे।

Related Articles

Back to top button