छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भाजपा भिलाई के 7 मण्डलों में हुआ चुनाव, इन्हें मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी भिलाई इकाई के 7 मण्डलों का चुनाव आज हुआ। चुनाव के दौरान रिसाली मण्डल में अध्यक्ष पर हेतु पाँच कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष की दावेदारी करते हुए अपना नामांकन चुनाव अधिकारी डॉ. रतन तिवारी को प्रस्तुत किया। लेकिन वहाँ उपस्थित मण्डल प्रभारी खिलावन साहू तथा मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह के समन्वय देने पर चार प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन सर्वसम्मति से राजीव पाण्डेय के समर्थन में नाम वापस लिया। तदोपरान्त मण्डल निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया।

इसी प्रकार वैशाली नगर मण्डल में निर्वाचन अधिकारी मारकण्डेय तिवारी को मण्डल अध्यक्ष हेतु चुनावी बैठक में चार कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया । परन्तु चुनाव अधिकारी श्री तिवारी और मण्डल अध्यक्ष रामानंद मौर्या तथा उस अवसर पर उपस्थित जिले एवं मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समन्वय पर तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन सर्वसम्मति से प्रस्तावित गुरजीत सिंह सोखी के समर्थन में वापस लिया। उसके बाद निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी मण्डल अध्यक्ष के रूप मे गुरजीत सिंह सोखी का नाम घोषित किया।

इसी तरह कैम्प मण्डल चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा के पास मण्डल अध्यक्ष हेतु चार कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना नामांकन फार्म के रूप में दावेदारी प्रस्तुत किया । परन्तु वहां उपस्थित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मारकण्डेय तिवारी और उपस्थित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाइश पर तीन कार्यकर्ताओं ने अनिल सोनी के समर्थन में अपना-अपना नामांकन वापस लिया । उसके बाद चुनाव अधिकारी श्री मिश्रा ने मण्डल अध्यक्ष के रूप में अनिल सोनी को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया।

इसी तरह जामुल मण्डल में संजय शर्मा, सुपेला मण्डल में पर्यवेक्षक दुर्गा सिंह सेंगर, मण्डल चुनाव अधिकारी यशवंत सिंह ठाकुर और जिला महामंत्री विनीत वाजपेई की उपस्थिति में विजय जायसवाल को और कुम्हारी मण्डल में मण्डल चुनाव अधिकारियों फणेन्द्र पाण्डेय एवं पुरूषोत्तम देवांगन ने पी.एन दुबे को सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष घोषित किया। खुर्सीपार मण्डल में मण्डल चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने सर्वसम्मति से रामबृज वर्मा को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया ।

इस तरह जिले में अभी तक कुल दस मण्डलों में 7 मण्डल अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न कराया जा चुका है । शेष 3 मण्डल अध्यक्षों का चुनाव भी 5 नवम्बर तक सम्पन्न करा लिया जाएगा । संगठन चुनाव के दौरान सभी मण्डलों में मण्डल पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने दी ।

Related Articles

Back to top button