छत्तीसगढ़
8 एवं 12 अप्रैल का अवकाश लिया तो 9 दिन मिलेगी छुट्टी
सरकारी कर्मचारियों के लिए अप्रैल लंबी छुट्टी का अवसर लेकर आ रहा है। सिर्फ दो दिन अवकाश लेकर कर्मचारी 9 दिन की छुट्टी का लाभ उठा सकते हैं। चैत्र नवरात्रि में देवी की आराधना करने वालों के लिए तो यह अच्छा मौका है। वे 6 से 14 अप्रैल तक लगातार छुट्टी पर रह सकते हैं। इससे न सिर्फ नवरात्रि की तैयारियां आसान हो जाएंगी, बल्कि व्रत के शुरूआती दिनों में आराधना के लिए पर्याप्त समय भी मिलेगा। हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कर्मचारियों को कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना होगा